Chhattisgarhराजनीतिराज्य

कांग्रेस का आज देश भर में प्रदर्शन रायपुर में मार्च निकाल, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, समेत तमाम पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और बीजेपी पर तमाम आरोप लगाये हैं। अडानी समूह के समर्थन में केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने आज कई राज्यों में विरोध किया हैं वही छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज रायपुर दौरे पर है, और प्रदर्शन में शामिल हुई।

राजधानी के अंबेडकर चौक में धरने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी और बड़ी कार्यकर्ता हज़ारों की संख्या में शामिल हुए, बता दें कि राजभवन घेराव को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।

जिसे लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया गया,संसद में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं मिला, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खड़गे, ने जो बातें उठाई उसे रिकॉर्ड से ही हटा दिया,कांग्रेस लगातार सरकार से जवाब मांग रही है, इसलिए देशभर में इस मुद्दे को उठाया गया है, उसी के तहत आज राजभवन का घेराव किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अडानी समूह के जांच की मांग की।

ये भी पढ़े: MP Politics:  BJP की नजर कमलनाथ के गढ़ पर, आगामी चुनाव को लेकर ये है रणनीति

Related Articles

Back to top button