विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार : CM योगी

CM Yogi to Congress

CM Yogi

Share

CM Yogi to Congress : विभाजन विभीषिका दिवस पर एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने संबोधित करते हुए देश के वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने कहा कि विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार रहा है. उन्होंने नागरिक कर्तव्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हमें यह प्रण हमेशा याद रखना चाहिए.

‘संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए’

उन्होंने कहा कि भारत केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है. जितनी स्वतंत्रता भारत ने अपने नागरिकों को दी है. दुनिया के अंदर किसी भी देश के नागरिकों को इतनी स्वतंत्रता नहीं है. हम सबको संविधान निर्माताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए. उन पर गौरव करना चाहिए. कहा कि भारत सुरक्षित है तो विश्व मानवता सुरक्षित है.

‘बाबा साहब को शत-शत नमन करना चाहिए’

उन्होंने कहा… सरदार बल्लभ भाई पटेल की दृढ़ता का सम्मान करना चाहिए. बाबा साहब को शत-शत नमन करना चाहिए. यह संविधान हमारा मार्गदर्शन करता है. जिन महापुरुषों ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया उनके प्रति हमें श्रद्धा का भाव व्यक्त करना चाहिए.

‘भारत की प्रगति दुनिया को अचंभित और आकर्षित करती है’

सीएम योगी बोले… जब भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे हो रहे होंगे तो भारत विकसित, सशक्त और शक्तिशाली होगा. हमें पीएम मोदी के पंच प्रणों को याद रखना चाहिए. उसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रण नागरिक कर्तव्य है. हम समाज के किसी भी तबके में रहकर देश को प्रथम रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा. जब यह हमारे जीवन का संकल्प होगा तो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता. भारत की प्रगति दुनिया को अचंभित और आकर्षित करती है. दुनिया अभिभूत है उसे विश्वास है कि भारत सुरक्षित है तो विश्व मानवता सुरक्षित है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अगले तीन वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

‘अवसर मिलने पर कांग्रेस ने घोंटा लोकतंत्र का गला’

विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार रहा है. कांग्रेस विभाजन की इस त्रासदी के लिए, समय-समय पर हुए देश की जनता से धोखे के लिए कभी मांफी नहीं मांगेगी क्योंकि उनका चरित्र ही ऐसा है. देश के अंदर जब भी उन्हें अवसर मिला उन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटा. 1975 इसका उदाहरण है. जब भी नागरिकों ने अपने अधिकारों की बात की, कांग्रेस ने आपस में लड़ाने का काम किया. देश के अंदर भाषायी, क्षेत्रीय विवाद, हिंदू-सिखों को आपस में लड़ाने का काम, इनके तमाम पाप हैं इसके लिए इनको माफी नहीं दी जा सकती.

यह भी पढ़ें : विभाजन विभीषिका दिवस पर बोले CM योगी… ‘…पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए समाप्त होगा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *