विभाजन विभीषिका दिवस पर बोले CM योगी… ‘…पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए समाप्त होगा’
CM Yogi in Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विभाजन विभीषका स्मृति दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या वो इतिहास में हमेशा के लिए समाप्त होगा. कहा कि महर्षि अरविंद ने 1947 से पहले घोषणा की थी कि आध्यामिक जगत में पाकिस्तान कोई वास्तविकता नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि जो दृश्य 1947 में हुआ था वहीं दृश्य आज हमें बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है.
‘बांग्लादेश के हिंदुओं के मुद्दे पर सिले हुए हैं कथित सेकुलर के मुंह’
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अंदर डेढ़ करोड़ हिंदू आज किस तरीके से चिल्ला चिल्ला कर अपनी अस्मिता को बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. जो कथित सेकुलर हैं उनके मुंह सिले हैं. उनको भय है कि इन कमजोर लोगों के पक्ष में इन्होंने आवाज निकाली तो इनका वोट बैंक खिसक जाएगा. मानवता की रक्षा के लिए इनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलेगा क्योंकि इन्होंने आजादी के बाद लगातार इसी प्रकार की राजनीति को प्रोत्साहित किया. बांटों, राज करो की राजनीति पर कार्य करते रहे. इन्होंने अंग्रेजों के ही मानस पुत्रों के रूप में देश की सत्ता का संचालन किया. आज उसी का दुष्परिणाम इस पूरे देश ने चुकाया है.
‘हमको राष्ट्र प्रथम के रूप में कार्य करना होगा’
उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि महर्षि अरविंद ने 1947 से पहले जो घोषणा की थी कि आध्यामिक जगत में पाकिस्तान कोई वास्तविकता नहीं है. या तो उसका भारत में विलय होगा या वह इतिहास में हमेशा के लिए समाप्त होगा. हमें अपनी गलतियों का परिमार्जन करना पड़ेगा, जिनके कारण आक्रांताओं को भारत के तीर्थस्थल, संस्कृति और परंपरा को नष्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ था. हम विभाजन की त्रासदी तक पहुंचे. जातीय क्षेत्रीय और भाषायी विभाजन इन सबसे उभरकर हमको राष्ट्र प्रथम के रूप में कार्य करना होगा.
यह भी पढ़ें : रील बनाने के चक्कर मे छठी मंजिल से गिरी लड़की, जाते-जाते बची जान… जानिए कैसे?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप