CM शिवराज ने सागर जिले में स्थित लाखा बंजारा झील से जुड़े विकास कार्यों का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने सागर जिले में नेशनल अर्बन लाइवहुड्स मिशन द्वारा आयोजित सोन चिरैया उत्सव का शुभारंभ कर अवलोकन किया।
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की तकदीर बदलने का सपना पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी पूरा कर रहे हैं।
हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये से अधिक हो: CM
उन्होनें आगे कहा कि मेरी बहनों में अद्भुत क्षमता है। मेरा ध्येय है कि मेरी स्वसहायता समूह की हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये से अधिक हो। हमारी बहनें समर्थ होंगी, तो मध्यप्रदेश भी समृद्ध होगाI। बुंदेलखंड के गांव-गांव में घरों तक पाइप लाइन बिछाकर पाइपलाइन से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। अब किसी को भी पानी के लिए दूर तक पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
सीएम शिवराज आगे बोले लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार कार्य पिछली सरकार में स्वीकृत किया गया था, लेकिन समय सीमा का ध्यान नहीं रखा गया। इसके बाद कोरोना के चलते भी कार्य में देरी हुई है। अब नई समय सीमा तय कर दी गई है। यह कार्य पुरानी नींव नया निर्माण है। इससे सागर जिले को एक नई पहचान मिलेगी।