रावण वध समारोह में शामिल हुए CM नीतीश कुमार, गुब्बारा उड़ाकर शांति एवं सौहार्द्र का दिया संदेश

Nitish Kumar in Ravan dahan Karyakram
Share

पटना: मंगलवार को देशभर में बड़े उत्साह के साथ विजयदशमी का पर्व मनाया गया. बिहार की राजधानी पटना में भी हर्षोल्लास के साथ रावण दहन कर असत्य पर सत्य की जीत का पर्व मनाया गया. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गांधी मैदान पहुंचकर रामलीला महोत्सव में हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री ने लिया रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा

सीएम ने रामलीला महोत्सव के दौरान रावणवध समारोह का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया. ये कार्यक्रम श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था. इस रावण दहन कार्यक्रम में आयोजकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया. मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द कायम रखने का संदेश भी दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रभु राम और लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की. जिसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद और रावण का पुतला दहन किया गया.

किस किस ने की शिरकत

कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा सांसद रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद रीना यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव एन. विजया लक्ष्मी, सचिव भवन निर्माण एवं आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि समेत जिलाधिकारी पटना चन्द्रशेखर सिंह शामिल हुए. शिरकत करने वाले मेहमानों में पुलिस महानिरीक्षक पटना सेंट्रल राकेश राठी, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी, सचिव अरूण कुमार उपाध्यक्ष सुषमा साहु, संयोजक मुकेश नंदन सहित श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *