Chhavi Mittal: ब्रेस्ट कैंसर को छवि ने दी मात, बोली-‘अभी भी दर्द में हूं’

Share

छवि मित्तल ने अपने फैंस के साथ सर्जरी का अनुभव शेयर किया और कहां मैं अपने पार्टनर के बिना नहीं कर पाती जो कि उतने ही स्ट्रॉन्ग, सनकी, बहादुर, धैर्यवान, प्यार करने वाले और केयरिंग हैं- Chhavi Mittal

छवि मित्तल
Share

टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैंस संग ये शॉकिंग खबर शेयर की थी, जिसमें छवि ने बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। सोशल मीडिया के जरिये बताया था कि वो कैसे इस मुश्किल के समय में खुद को पॉजिटिव रख रही हैं। लेकिन अब छवि के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, छवि ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हो चुकी है। छवि मित्तल ने अपने फैंस के साथ सर्जरी का अनुभव शेयर किया था।

ऑपरेशन के बाद का लेटेस्ट पोस्ट

छवि मित्तल की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी सोमवार को हो चुकी है। ऑपरेशन के बाद उन्होंने पोस्ट किया है, जब एनेस्थियोलॉजिस्ट ने कहा कि आंखें बंद करके किसी अच्छी चीज के बारे में सोचो, तो मैंने विजुअलाइज किया कि मेरे खूबसूरत ब्रेस्ट पूरी तरह से हेल्दी हैं इसके बाद मैं सर्जरी के लिए गई। अगली चीज जो मुझे पता चली कि मैं जागी तो कैंसर फ्री थी। सर्जरी 6 घंटे चली, इसमें कई सारी प्रक्रियाएं हुईं, रिकवर होने में काफी वक्त लगे, पर सबसे अच्छी बात ये है कि अब सब बेहतर होने वाला है। जो बुरा था वो बीत गया। आपकी प्रार्थनाएं पूरे वक्त मेरे दिमाग में थीं और अब मुझे इनकी और भी जरूरत है। क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं। यह दर्द मुझे उस बड़ी लड़ाई की याद दिलाता है जो मैंने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ अभी जीती है। मैं आपको खून-खराबे वाली डिटेल नहीं बताऊंगी। लेकिन इस वक्त में मेरे साथ डटे रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

आपके मैसेजेस से मेरी आंखों में आंसू आ गए। फिर भी प्रार्थनाएं बंद मत कीजिएगा। और आखिर में सबसे अहम बात कि ये सब मैं अपने पार्टनर के बिना नहीं कर पाती जो कि उतने ही स्ट्रॉन्ग, सनकी, बहादुर, धैर्यवान, प्यार करने वाले और केयरिंग हैं। मोहित हुसैन तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं देखना चाहती। 

सर्जरी से पहले छवि ने डांस कर खुद को किया रिलैक्स

छवि मित्तल में अपने सर्जरी से पहले भी अस्पताल से डांस करते हुए वीडियो साझा किया था। उसमें वह सर्जरी से पहले डांस करके खुद को तैयार करती नजर आ रही थीं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था कि डॉक्टर ने मुझे सर्जरी से पहले चिल करने के लिए कहा था, तो मैं चिल कर रही हूं।