World Cup टीम का ऐलान होने से पहले पाकिस्तान में बवाल, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा साथ

Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आज यानी शुक्रवार 22 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने वाला है. चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक भारतीय समयानुसार दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर लाहौर में एक कॉन्फ्रेंस करके टीम घोषित करेंगे. बाबर आजम का भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कप्तान बना रहना तय है. हालांकि एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. इसमें मोहम्मद हारिस से लेकर फहीम अशरफ तक शामिल हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तान टेक्नीकल कमेटी में शामिल पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने सिर्फ 2 महीने बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे एक दिन पहले गुरुवार को बोर्ड की बैठक में शामिल भी हुए थे. ऐसे में उनके इस्तीफे को टीम सेलेक्शन में विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने X पर लिखा, मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टेक्नीकल कमेटी से हटने का फैसला किया. मैंने एक सदस्य के रूप में काम किया. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं चेयरमैन जका अशरफ को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं. पाकिस्तान जिंदाबाद. मालूम हो कि पाकिस्तान की टेक्नीकल कमेटी में इंजमाम उल हक और मिस्बाह उल हक भी हैं. इंजमाम को चीफ सेलेक्टर तो मिस्बाह को कमेटी का हेड बनाया गया है.

निगाह शादाब खान पर
वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले जाने हैं. पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में हो रहा है. आज घोषित होने वाली टीम में सबसे अधिक नजर उप-कप्तान शादाब खान पर रहेगी. एशिया कप 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में उनकी जगह शाहीन अफरीदी को नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह मिल सकती है.

बाबर आजम पहली बार भारत में खेलने के लिए तैयार हैं. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. वहीं 2021 के टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम की भारत पर पहली जीत थी. पाकिस्तान ने एकमात्र बार 1992 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और सलमान आगा.

ये भी पढ़ें- 16 साल के 5 फीट के गेंदबाज से परेशान दिग्गज, ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर का छूटा पसीना