Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर ने कहा ‘सर माइक स्टार्ट नहीं…’,स्पीकर बोले – ‘एक सेकेंड रुका करें’

Share

Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद ने स्पीकर को बधाई दी। इसके बाद चन्द्रशेखर ने बोलना शुरू किया, लेकिन माइक ठीक से काम नहीं कर रहा था। चंद्रशेखर आजाद, जब बोलने के लिए खड़े हुए चन्द्रशेखर ने कहा कि सर माइक स्टार्ट नहीं हो रहा है। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि माइक ऑन करने के बाद एक सेकेंड रुका करें, फिर ये चालू हो जाएगा। ऐसे करने के बाद माइक फिर से चालू हो गया।

सांसद चन्द्रशेखर ने कहा कि आप लोकसभा के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए हैं। बहुत सारे सदस्यों ने आपकी तारीफ की है। आपने खुद कई बार मेरी मदद की है। हम नई पार्टी हैं और मैं अपने लोगों की आजाद आवाज हूं। मैं आपसे संरक्षण की उम्मीद करता हूं। हमारे लोग बहुत बुरी हालात में हैं और अगर हमें मौका नहीं मिलेगा तो हम अपनी बात नहीं रख पाएंगे।

संसद में आपातकाल का जिक्र

आज ओमबिरला को लोकसभा स्पीकर चुना गया। जिसके बाद सभी सांसदों ने उन्हें बधाई दी। साथ ही लोकसभा स्पीकर ओमबिरला ने आपातकाल के बारे में बात की। जिसको लेकर संसद में खूब हंगामा हुआ। वहीं एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने ओमबिरला की तारीफ की। उधर चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब आप सत्ता पक्ष से किसी एक आचरण की उम्मीद रखते हैं, तो हम लोग भी आपके राज्य में उसी आचरण की उम्मीद रखते हैं।

Punjab: पंजाब में 3 लाख से अधिक दिव्यांग लोगों को यूडीआईडी ​​कार्ड किए गए जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें