MP News: शहडोल में नाबालिग को छत से फेंका, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

MP News: शहडोल में नाबालिग को छत से फेंका, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

Share

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के शिवम कॉलोनी में एक 10 साल की मासूम बच्ची को घर की तीसरी मंजिल से फेंकने का मामला सामने आया है. बच्ची को इलाज इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस घटना के आरोपी को आस पास के लोगों ने पीटा और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

बच्ची को हत्या करने की कोशिश

वहीं इस मामले में घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कि आरोपी दोपहर में बिल्डिंग में रहने वाले कई बच्चों को लेकर छत पर गया था. वहां पर वह बच्चों के साथ खेला. इसके बाद वह बच्ची को अकेले छत पर ले गया. उसके पास एक कैंची भी थी. उसने बच्ची को बाथरूम ले जाने का प्रयास किया, वहीं जब बच्ची ने जाने से मना कर दिया तब आरोपी ने उसकी हत्या करने की कोशिश की. घायल बच्ची का परिवार बिल्डिंग के पहली मंजिल पर रहता है. और जब यह घटना हुई तब सभी सो रहे थे. जब वह सो कर जगे तो देखा बच्ची घर में नहीं है, जिसके बाद उन्होंने बच्ची को खोजना शुरू कर दिया. इस दौरान जब वे छत पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची पेड़ के नीचे बेहोश पड़ी थी.

MP News: रिश्तेदार के यहां आया था आरोपी

शहडोल जिले की शिवम कालोनी में एक नाबालिग बच्ची को उसके घर आए दूर के रिश्ते के भाई ने छत से नीचे फेंक दिया. गनीमत यह रही कि बच्ची छत से गिरकर मुनगा के पेड़ की डालियों में टकराते हुए नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसे चोट अधिक लगी और लेकिन उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: हल्द्वानी हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, कुल 96 लोग जा चुके जेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप