Advertisement

Uttarakhand: हल्द्वानी हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, कुल 96 लोग जा चुके जेल

Share
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस जारी है। शनिवार को पुलिस ने दो हिंसाचारियों को गिरफ्तार किया। इससे 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को आरिश उर्फ हरदा और समीर उर्फ नन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी भी बहुत से हिंसाचारी भाग रहे हैं।

Advertisement

हल्द्वानी बनभूलपुरा में अवैध मदरसा हटाया गया था। इसके बाद से उस क्षेत्र में हिंसा बढ़ी। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस पर हमला किया। भी पेट्रोल बम फेंके गए। इसलिए पुलिसकर्मी को थाने में रहना पड़ा। जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था. तभी से पुलिस प्रशासन हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं.

Uttarakhand: 96 आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कई टीमों का गठन किया है। घटनास्थल के आसपास स्थित घरों में पुलिस ने दबिश दी, जिसमें 94 उपद्रवियों को पथराव, आगजनी और गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए।

हल्द्वानी हिंसा ने निजी और सरकारी संपत्ति को भी क्षतिग्रस्त किया था। सरकारी और निजी दोनों पक्षों से लगभग सौ वाहनों को आग लगी। पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई थी। वहीं प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा में करीब आठ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया था. हल्द्वानी हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हुई थी. नैनीताल एसएसपी ने दावा किया है कि हल्द्वानी हिंसा के अन्य उपद्रवियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: PM Modi के त्रिशूल उठाते ही हर-हर महादेव से गूंज उठी काशी, 11 बजे जाएंगे आजमगढ़

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *