Captain Miller Review: पैसा वसूल है धनुष की कैप्टन मिलर, एक्शन अवतार में जमाया

Share

Captain Miller Review: धनुष (Dhanush) की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म कैप्टन मिलर थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में एक्टर राउडी अवतार में नजर आए है। एक्शन पैक फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है। अरुण माथेश्वरन की पीरियड ड्रामा फिल्म को सत्य जीत फिल्म्स ने निर्मित किया है। फिल्म में धनुष के साथ शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन, अदिति बालन समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।

Captain Miller Review: स्टोरीलाइन

कैप्टन मिलर की कहानी 1930 के भारत पर आधारित है। कैप्टव मिलर ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ता है। फिल्म में धनुष एक ईमानदार क्रांतिकारी के भूमिका में हैं। फिल्म में पुलिस पर हुई बर्बता को दिखाया गया है।

Captain Miller Review: कैप्टन मिलर परफॉर्मेंस

कैप्टन मिलर में धनुष ने अलग-अलग रोल्स निभाए हैं। उनका किरदार उतार- चढ़ाव से भरा हुआ है। एक्टर ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी को अलग-अलग टाइमलाइन में दिखाया गया है। सिनेमैटोग्राफर सिद्धार्थ न्यूनी ने हर सीन को बखूबी पर्दे पर दिखाया है। फिल्म में आजादी से पहले के भारत को दिखाया गया है। म्यूजिक कंपोजर जीवी प्रकाश ने संगीत दिया है।

क्यों देखनी चाहिए फिल्म

फिल्म में एक्शन का भरपूर तड़का मिलेगा। धनुष के साथ बाकी कलाकारों ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी मजेदार है। फिल्म के क्लाइमेक्स में गन्स के सीक्वेंस को दमदार तरीके से दिखाया गया है। अगर आप धनुष के फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को बिल्कुल मिस ना करें।

यह भी पढ़े:Maruti Suzuki eWX: टाटा टिआगो के छूटे पसीने! मारुति की इस कार से होगी टक्कर, जल्द होगी लॉन्च

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar