Advertisement

Maruti Suzuki eWX: टाटा टिआगो के छूटे पसीने! मारुति की इस कार से होगी टक्कर, जल्द होगी लॉन्च

Maruti Suzuki eWX launching date in india
Share

Maruti Suzuki eWX launching in india

Advertisement

इन दिनों मार्केट में कई ईवी कार लॉन्च हो रही है। इस क्रम में कई कंपनियां मार्केट में अपनी पकड़ को और भी तेज करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं अब मारुति अपने शानदार ईवी कार(Maruti Suzuki eWX ) को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियों में जुट चुकी है। जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं।

Advertisement

मारुति सुजुकी eWX कब होगी मार्केट में लॉन्च

इस कार को मार्केट में मारुति सुजुकी eWX के नाम से जान सकते हैं। मार्केट में इस कार की टक्कर सीधे टाटा टिआगो EV से होने वाली हैं। टिआओ ईवी मार्केट में काफी प्रसिद्ध कारों में से एक हैं। पहली बार ईवी कार की खरीदी करने वाले ग्राहकों की पहली पसंद में से है, टिआगो ईवी कार लेकिन अब मार्केट में इस कार टक्कर देने मारुति ने एंट्री कर ली है।

इस कार को लॉन्च करने से पहले इस सेक्टर में कंपनी 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर लिया है। आइए एक नजर इस कार की खूबियों की ओर डाल लेते हैं। बात करें लॉन्चिंग की तो बता दें कि इसे 2026 या फिर 2027 तक मार्केट में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए एक नजर कार की खूबियों की ओर डाल लेतें हैं।

Maruti Suzuki eWX Specifications in india

  • कंपनी की यह कार kei कार होने वाली है
  • 3395 mm लंबाई और 1475 mm की इस कार की चौढ़ाई होने वाली है।
  • फुल चार्ज करने पर 230 किमी तक की रेंज ग्राहक को प्रदान करेगी
  • खूबसूरत डिडाइन के साथ मार्केट में लाया जाने वाला है।
  • इसका डिजाइन ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करता है।
  • लंबे विंडो ग्लास से लैस
  • अट्रैक्टिव अलॉय व्हील कार में मौजूद होंगे
  • इस कार के चारो ओर नियोन बैंड कलर थीम दिखाई दे रही है।
  • इंटीरियर में भी ग्रीन थीम मिल रही है।
  • टच स्क्रीन पैनल मिलने की जानकारी सामने आई है।
  • कार में स्पीडोमीटर के साथ इन्फोटेनमेंट भी काम करने वाला है।

यह भी पढ़े:Sony Electric Afeela: सोनी की इस कार ने उड़ा दिए सबके होश! बेहद खास है यह इलेक्ट्रिक कार

Tags: AutoMobile | हिन्दी ख़बर | Follow Us On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *