Advertisement

2,254 करोड़ रुपए जुटाएगी स्पाइसजेट, शेयर जारी कर बोर्ड ने फंड जुटाने की मंजूरी दी

Share
Advertisement

मंगलवार को स्पाइसजेट के बोर्ड ने 2,254 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की अनुमति दी। इस धन को वित्तीय संस्थानों, FIIs, HNIs और निजी निवेशकों को शेयर और वारंट देकर जुटाया जाएगा। वर्तमान में बजट कैरियर को तत्काल पैसे की जरूरत है क्योंकि यह बकाया भुगतान नहीं करने पर कई कानूनी मामलों का सामना कर रहा है।

Advertisement

प्रपोजल के अनुसार, SpaceX 50 रुपये प्रति यूनिट पर 32.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर और 13 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट जारी करेगी। एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड, महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड, नेक्सस ग्लोबल फंड, प्रभुदास लीलाधर और रेजोनेंस अपॉर्चुनिटीज फंड प्रपोज्ड प्रिफरेंसियल इश्यू में निवेश करेंगे।

शेयरों में लगभग 4 % की कमी

SpiceJet का शेयर करीब 4.18% गिरकर 58.04 रुपए पर बंद हुआ। व्यापार के दौरान इसने 55.30 रुपए की कमाई और 63.49 रुपए की उच्चाई की। बीते पांच दिनों में शेयर करीब चालिस प्रतिशत बढ़ा है। SpiceJet का मार्केट कैप चार हजार करोड़ रुपए है। अजय सिंह की अगुवाई में प्रमोटरों के पास कंपनी का 56.5% हिस्सा है। इसमें से 37.9 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी है।

एयरलाइन की आर्थिक स्थिति सुधरेगी

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण फंड रेज है और इसे स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति मजबूत करने, ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाने, बकाया को निपटाने के लिए किया जाएगा।” उनका कहना था कि एयरलाइन को धन जुटाने से भारत में एक विश्व-स्तरीय एयरलाइन बनाने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: FD पर कोटक महिंद्रा बैंक ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.80% तक का ब्याज मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *