बैंक ऑफ बड़ौदा में अब FD पर अधिक ब्याज, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.75% तक का रिटर्न

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज बढ़ा दिया है। यानी आपको FD पर अब अधिक ब्याज मिलेगा। आम नागरिकों को अब FD पर 3.00 से 7.25% का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 3.50% से 7.75% का ब्याज मिलेगा। 9 अक्टूबर से नई ब्याज दरें लागू हो गईं। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में हाल ही में HDFC बैंक ने बदलाव किया था।
HDFC बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में किया बदलाव
HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में ये बदलाव किया गया है। आम नागरिकों को अब HDFC बैंक में FD कराने पर 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% ब्याज मिलेगा।
FD में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
FD में निवेश करने से पहले उसकी अवधि (टेन्योर) पर विचार करें। इसका कारण यह है कि निवेशकों को जुर्माना देना होगा अगर वे मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं। FD को मेच्योर होने से पहले 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। इससे डिपॉजिट पर कमाए गए कुल ब्याज घट सकता है।
एक FD में पूरा पैसा न लगाएं
यदि आप 10 लाख रुपए का निवेश किसी एक बैंक की बचत खाते में करने की योजना बना रहे हैं, तो एक से अधिक बैंकों में 1 लाख रुपए की 8 बचत खाते या 50 हजार रुपए की 4 बचत खाते में करना बेहतर होगा। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी।