मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, गणेश चतुर्थी पर जियो एयर फाइबर लॉन्च होगा, इंश्योरेस भी बेचेगी रिलायंस

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं वार्षिक आम बैठक सोमवार 28 अगस्त को आयोजित की गई। गणेश चतुर्थी को भारत में Jio Air Fiber लॉन्च करने की घोषणा की है। यह 5G ब्रॉडबैंड होगा, जो पूरी तरह से बिना तार के काम करेगा। वहीं RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को शामिल करने की भी घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि जियो ने पिछले साल 1,19,791 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। वहीं अब जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं। एक जियो यूजर एक महीने में औसतन (ऐवरेज डेटा कंजंप्शन) 25 GB डेटा यूज कर रहा है यानी हर महीने 1,100 करोड़ GB टोटल डेटा इस्तेमाल हो रहा है। जियो 5G को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
बता दें मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में एंटर करेगी। कंपनी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। वहीं कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ के साथ पार्टनरशिप की है। यह पार्टनरशिप टेक-इनेबल्ड, अफोर्डेबल और इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रोवाइड करेगी।
सोमवार 28 अगस्त को RIL AGM 2023 का आयोजन किया गया है। चेयरमैन मुकेश अंबानी बड़े ऐलान कर रहें हैं, लेकिन दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आने की बजाय इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि यह गिरावट मामूली है। RIL के शेयर 0.25 फीसद गिरकर 2463 रुपए तक पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand:विधानसभा सचिवालय मानसून सत्र की तैयारी में जुटा, 5 से 8 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र