निवेश दिला सकता है फ्लेक्सी-कैप फंड्स में ज्यादा फायदा, यहां जानें इसमें निवेश करना कितना सही

Share

वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के लिए शेयर बाजार की ओर रुख रहे हैं। लेकिन यदि आपके पास शेयर बाजार की सीमित जानकारी है तो आप म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

बता दें फ्लेक्सी-कैप फंड्स एक प्रकार के इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं जिनमें निवेश करने के लिए लचीलापन होता है। इन फंडों में फंड मैनेजर अपने विवेकानुसार निवेशक के पैसे को स्मॉल, मिड, या लार्ज कैप में निवेश करते हैं। यह उन्हें एक निश्चित कैटेगरी में निवेश करने के लिए बाध्य नहीं करता है।

बता दें यदि आप इक्विटी फंड्स में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते, तो आप टॉप-रेटेड फ्लेक्सी-कैप फंड्स में निवेश कर सकते हैं। ये फंड्स मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से अच्छी तरह डाइवर्सिफाइड होते हैं और अस्थिर मार्केट कंडीशन में भी कम रिस्की होते हैं।

इसलिए, यदि आप एक ऐसा फंड चाहते हैं जिसमें कम रिस्क हो, तो आप फ्लेक्सी-कैप फंड्स में निवेश कर सकते हैं, और अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।

पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि इन स्कीमों में कम से कम 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए। हो सकता है कम अवधि में कैटेगिरी का प्रदर्शन अच्छा न हो लेकिन लम्बी अवधि में ये आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

एक्सपर्ट्स के अनुसार म्यूचुअल फंड में एक साथ पैसा लगाने की बजाए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP द्वारा निवेश करना चाहिए। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट इसमें लगाते हैं। इससे रिस्क और कम हो जाता है क्योंकि इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: कर्मचारी बीमा औषधालय का सीएम ने किया शुभारंभ, 13 जिलों में खुले कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय