चीन में आई फोन बैन होने पर गिरे एप्पल के शेयर, दो दिन में करीब 6% टूटे शेयर

अमेरिका की आईफोन बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के शेयरों में दो दिन में छह फीसदी से अधिक गिरावट आई है। इससे कंपनी के मार्केट कैप में 200 अरब डॉलर की गिरावट आई है। चीन सरकार के एक कदम के कारण कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। चीन में सरकारी कंपनियां और एजेंसियां अब आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। चीन की सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है।
आपका बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में सरकारी एजेंसियों, सरकार समर्थित एजेंसियों और स्टेट कंपनियों में आईफोन के इस्तेमाल पर बैन लगाने की योजना पर विचार हो रहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो अमेरिका के कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी एप्पल को भारी नुकसान हो सकता है। इसी डर के कारण अमेरिकी बाजारों में इस दिग्गज टेक कंपनी के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी गई और कंपनी के मार्केट कैप में जोरदार कटौती हुई।
एप्पल के प्रोडक्ट चीन में बहुत पॉपुलर हैं। चीन के टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को नियंत्रित करने की अमेरिका की कोशिशों से बढ़ती नाराजगी के बावजूद, एप्पल को अपने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजार चीन में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है। एप्पल के आईफोन चीन में बेस्टसेलर हैं और सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है।
हालांकि, चीन की सरकार को अमेरिकी प्रोडक्ट्स के बढ़ते इस्तेमाल से परेशानी रही है, जिस तरह से दूसरे देशों की संवेदनशील एजेंसियां विदेशी उपकरणों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करती हैं, बीजिंग ने भी अपने जियो-पॉलिटिकल शत्रु अमेरिका से अपनी टेक्नोलॉजी की निर्भरता को कम करने के लिए बीते कुछ वर्षों में एक अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें: सोना-चांदी में आज तेजी, साढ़े 59 हजार सोना और चांदी साढ़े 72 हजार के करीब पहुंची