गौतम अडानी पर फूटा एक और बम, नई रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर 2.5% गिरे

गुरुवार को एक विदेशी रिपोर्ट के बाद, अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में दोपहर 12 बजे तक 2.5% की गिरावट आई है। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने दावा किया है कि अडाणी ग्रुप के निवेशक गुपचुप तरीके से अपने शेयर खरीदकर बाजार में लाखों डॉलर निवेश किया है।
बता दें यहाँ तक कि ग्रुप ने इसे खंडन किया है और इसे बदमान करने और मुनाफा कमाने की साजिश माना है। OCCRP रिपोर्ट में बताया गया है कि अडाणी ग्रुप की कंपनियाँ मॉरीशस के गुमनाम निवेश फंड्स के माध्यम से शेयरों में करोड़ों रुपये का निवेश कर रही हैं। अडाणी ग्रुप ने इसे खारिज किया है और यह न्यूज़ रिपोर्ट उन्हें तर्कहीन हिंडनबर्ग रिपोर्ट को फिर से जिंदा करने की कोशिश लगती है। उनका कहना है कि OCCRP द्वारा उठाए गए आरोप 10 साल पहले बंद हो चुके मामलों से जुड़े हैं।
पहले, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ओवर इनवॉयसिंग, विदेश में फंड ट्रांसफर, रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और FPI के माध्यम से निवेश के आरोपों की जांच की थी। मार्च 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बंद कर दिया था और हमारे पक्ष में फैसला सुनाया था।
ये भी पढ़ें: 1 सितंबर को लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट, होंडा CB 350 से होगा मुकाबला