Budget2022: वित्त मंत्री का भाषण ‘अच्छा’ लेकिन बजट से नाउम्मीद हुई जनता, जानें क्या कहता है आजाद भारत का 92 वां बजट

Budget2022: मंगलवार को वित्त मंत्री ने लगातार चौथी बार और आजाद भारत का 92 वां बजट पेश किया । मंहगाई से त्रस्त जनता की इस बजट से काफी उम्मीदें जुड़ी थी। लोगों को आशा थी कि सरकार उनकी जेब का ख्याल करेगी और टैक्स में राहत देगी, लेकिन बजट में टैक्स में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। इस बार जीएसटी कलेक्शन पहले से 1 लाख 40 हजार करोड़ बढ़ा है।
मंगलवार को पेश किए गए बजट में आम आदमी को कुछ ज्यादा उत्साहवर्धक सौगात नहीं दी गई। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाने का बजट पेश किया है, जिसके लिए 48000 करोड़ रुपयों को बजट में पेश किया है। इसके साथ ही MSP के 2.50 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 5 सालों में 60 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
हालांकि सरकार ने रक्षा बजट को 4.78 लाख करोड़ से बढ़ाकर 5.25 लाख करोड़ कर दिया है और अब रक्षा उपकरणों के आयात की जगह देश में ही उपकरण बनाने पर जोर होगा।
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार ने बजट में नया फैसला लिया है, अब क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा टैक्स में जाएगा। आरबीआई साल 2023 में डिजिटल करेंसी लांच करेगा।
बजट 2022 में 350 से अधिक कस्टम ड्युटी रियायतों खत्म कर दी गई हैं, मोबाइल फोन चार्जर, कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर की डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में कन्सेशन देने की घोषणा की है जिसके कारण मोबाइल के भी सस्ते होने की उम्मीद की जा रही है।