
‘ब्रह्मास्त्र’ से डायरेक्टर अयान मुखर्जी की एस्ट्रावर्स की शुरुआत हो चुकी है और इस फिल्म को जनता काफी ज्यादा पसंद भी कर रही है। भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के बेहतरीन आंकड़े बनाए हैं। बता दें कि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्ते में 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं, अब तीसरे हफ्ते में भी इसका कलेक्शन और भी अच्छा हुआ है।
जब देश भर में 4000 से अधिक स्क्रीनों का टिकट राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के लिए केवल 75 रुपये था, फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसका असर यह हुआ कि फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस भी किया।
ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट बता रही है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार के कलेक्शन को मिलाकर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने भारत में ही 298 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भी पूरा कर लिया है. वहीं फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन दो हफ्ते में 13 करोड़ यानी करीब 105 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस हिसाब से ‘ब्रह्मास्त्र’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब करीब 403 करोड़ रुपये हो गया है।