Hyundai Ioniq 5 की बुकिंग जल्द होगी शुरू, जानें इस खास E-Car के फीचर्स

भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही है। इसके साथ ही Hyundai ने भी अपनी एक खास इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बुकिंग इसी महीने से चालू कर दी जाएगी। वहीं ह्युंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। हालांकि कंपनी इस कार को लेकर ये दावा भी कर रही है कि फुल चार्ज में 300 किमी. से अधिक का सफर तय कर सकेगी।
क्या होंगे फीचर्स
Hyundai ने कार की खासियत को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। इस कार की रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 412 किमी. का सफर तय कर सकेंगे। जिसका मतलब ये कि एक बार चार्ज करने के बाद दिल्ली से शिमला आसानी से पहुंचा जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने इस कार के दो वरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। इसमें एक 58 KWh और दूसरा 72.6 KWh के बैट्री पैक के साथ उपलब्ध होगा। कार में एक और खासियत है कि इसका डैशबोर्ड मेग्नेटिक होगा जिस पर आप अपना सामान आसानी से रख सकेंगे।