Bollywood News: शादी के बाद आलिया की पहली रसोई, तुरई की सब्जी चख कर सब बोले वाह-वाह

Share

हाल ही में आलिया भट्ट ने पहली बार अपनी शादी के बाद तुरई की सब्जी बनाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Alia Bhatt
Share

Bollywood News: इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के चर्चें चारों तरफ बने हुए हैं। इनकी शादी (Wedding) को भले ही 10 दिन हो गए हों। लेकिन दोनों की शादी की फोटोज अभी भी लाइमलाइट (Limelight) में बनी हुई है। सोशल मीडिया (Social Media) में आलिया आए दिन खूब तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। तो कभी रणबीर के साथ फैमिली फोटो (Family Photo) सोशल मीडिया पर साझा करती हैं।

शादी के बाद आलिया ने पहली रसोई में बनाई तुरई की सब्जी

हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शादी के बाद अपनी रसोई की रस्म पूरी की है। जिसमें वह कैजुअल लुक में नजर आईं हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आलिया अपने सिम्पल लुक में किचेन पर सब्जी बनाते नजर आ रही हैं। इनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इनके फैंस इनकी कुकिंग के साथ-साथ इनके सिम्पल लुक की भी काफी तारीफ कर रहे हैं।

तुरई की सब्जी चख कर सब बोले वाह-वाह

इसके साथ ही आलिया भट्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो में आलिया खाना बनाती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की वह शेफ के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। और वह zucchini यानी की तुरई की सब्जी बना रही हैं। आलिया ने शादी के बाद पहली बार सब्जी बनाई है। लेकिन देखकर ऐसा लग रहा है कि आलिया ने बहुत ही स्वादिष्ट (Tasty) सब्जी बनाई है। आलिया इस सब्जी को अपने कुक के साथ टेस्ट करते हुए भी दिख रही हैं।

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं आलिया कुकिंग (Cooking) करते हुए कितनी खुश दिख रही हैं। इसके बाद आलिया कहती हैं की सब्जी तैयार हो गई है, तो अब चख कर बताइए की खाना कैसा बना है ? इसके बाद वे कहती हैं की मुझे तो अब रोना आ रहा है। वहीं दिलीप सेफ कहते हैं की आपने तो मेरे से भी अच्छा बनाया है। तभी आलिया (Alia) कहती हैं ये मेरी पहली सब्जी है। मैं आगे और बनाऊंगी। प्रियांशी

अन्य खबरें