मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा की 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत

bodybuilder Premraj Arora dies
पिछले 1 या 2 साल में देश में हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से सामने आए हैं। युवा लोगों से लेकर अधेड़ उम्र के लोगों तक, हमने लोगों को कार्डियक अरेस्ट से मरते देखा है। और आज भी अनुपमा एक्टर नितेश पांडे की भी कार्डियक अरेस्ट वजह से मौत हो गई। यहां तक कि फिट लोगों ने भी इसकी वजह से अपनी जान गंवाई है। अब राजस्थान से एक और वाकया सामने आया है। मशहूर बॉडीबिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का कोटा में दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया।
42 साल के अरोड़ा अपना रूटीन काम खत्म कर बाथरूम में नहाने चले गए। लेकिन घंटों बाद भी वह बाहर नहीं आया। घरवालों ने दरवाजा खटखटाया तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ा गया तो प्रेमराज बेहोश पड़ा मिला। उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है क्योंकि वह काफी फिट थे। अरोड़ा की दो बेटियां हैं।
प्रेमराज ने 2012-13 में राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ पावर लिफ्टिंग पुरस्कार जीता था। 2014 में प्रेमराज नागपुर में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया बने और स्वर्ण पदक जीता। प्रेमराज ने 2016-2018 के बीच दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब भी जीता। प्रेमराज युवाओं को जिम में ट्रेनिंग देते थे और बॉडीबिल्डिंग के दर्जनों अवॉर्ड जीत चुके थे। प्रेमराज उन लोगों में से एक थे जो सख्त नियमों का पालन करते थे और नशे से दूर रहते थे।
ये भी पढ़े:Nitesh Pandey: नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता नितेश पांडे , 51 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक