अपने आवास पर पुलिस को देखकर बीमा भारती को आया गुस्सा… लालू प्रसाद से मुलाकात पर कही यह बात

Bima Bharti in Bihar

Bima Bharti in Bihar

Share

Bima Bharti in Bihar: बिहार में आरजेडी नेता बीमा भारती के पटना स्थित घर पर पूर्णियां पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर बीमा भारती भड़क गईं. दरअसल पुलिस उनके बेटे की तलाश में आई थी. पुलिस को पूर्णियां के व्यवसायी के हत्या के मामले में बीमा भारती के बेटे की तलाश है. वहीं उन्होंने रुपौली विधानसभा उप चुनाव में टिकट के चलते लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की.

मंगलवार को जब पुलिस बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर पहुंची तो बीमा भारती ने भड़कते हुए पुलिस से खुद को भी थाने ले जाने की बात कही. दरअसल पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या हुई थी. इसी मामले में पुलिस बीमा भारती के बेटे राजा की तलाश कर रही है.

इस सबके बीच बीमा भारती को रुपौली उपचुनाव में आरजेडी का टिकट मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन इस मामले की चलते अब बीमा भारती को टिकट मिलेगी भी या नहीं, कहा नहीं जा सकता है. हालांकि उनकी इस उपचुनाव में उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी.

बीमा में इस उपचुनाव में आरजेडी की ओर से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी. बीमा भारती ने ही जेडीयू विधायक के तौर पर इस सीट से इस्तीफा दिया था और आरजेडी की ओर से पूर्णियां में लोकसभा की दावेदार बनीं थीं. हालांकि यह चुनाव बीमा भारती हार गई थीं.

10 सर्कुलर रोज स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बीमा भारती ने कहा कि रुपौली विधानसभा क्षेत्र में जो उपचुनाव होगा वहां से उन्हें राजद का सिंबल मिलेगा. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं कहा कि चुनाव कौन लड़ेगा. जब उनसे पूछा गया की चुनाव कौन लड़ेगा उसे पर उन्होंने कहा कि या तो वह खुद या उनके पति अवधेश मंडल लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का उन्हें आशीर्वाद मिल गया है. कोई शक और शंका नहीं है. वह या उनके परिवार का सदस्य रुपौली से चुनाव लड़ेगा.

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज, BJP सांसद अनंत राय महाराज से मिलीं CM ममता बनर्जी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप