Bihar

बिहार: तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई अब 65 लोगों की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से किया इनकार

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पहले तो बिहार के छपरा से ही जहरीली शराब पीने से मौत के मामले सामने  आ रहे थे लेकिन अब बिहार के सीवान और बेगूसराय में भी शराब पीने से मौत के मामले सामने आ रहें हैं। बेगूसराय से जहरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर हालत में है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है। वहीं अगर बात की जाए कुल आंकड़ो की तो अबतक 65 लोग जहरीली शराब पीने से मौत का शिकार हो चुकें हैं।

राज्य में जहरीली शराब कांड के बाद बेगूसराय पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच पड़ताल की। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। छपरा में हुईं मौतों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें एसआईटी से जांच कराने और पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई थी।

Related Articles

Back to top button