Bihar

बिहार में कांग्रेस बनी RJD की पिछलग्गू, कन्हैया कुमार से डरता है आरजेडी नेतृत्व : प्रशांत किशोर

Bihar News : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) के बीच रिश्तों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को लेकर आरजेडी के नेतृत्व पर सवाल उठाए और कांग्रेस को बिहार में ‘पिछलग्गू पार्टी’ बताया. हाल ही में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने से रोके जाने की घटना ने इस विवाद को और हवा दी है.

कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी

प्रशांत किशोर ने कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए कहा, मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है. कांग्रेस में जितने नेता बिहार में हैं, उनमें अगर किसी में प्रतिभा है तो कन्हैया कुमार में है. वो उन चंद नेताओं में हैं जो कुछ कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा, अगर कांग्रेस उनका इस्तेमाल बिहार में नहीं कर रही तो ये दिखाता है कि कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी है.

आरजेडी का नेतृत्व कन्हैया कुमार जैसे लोगों से डरता

प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा, आरजेडी का नेतृत्व कन्हैया कुमार जैसे लोगों से डरता है. उन्हें लगता है कि अगर कोई नया सक्षम व्यक्ति सामने आया तो हमारे नेतृत्व की स्थिति खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने आगे कहा, यही वजह है कि आरजेडी नहीं चाहती कि कन्हैया कुमार जैसे युवा और काबिल नेता कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाएं.

सुरक्षा कर्मियों ने राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने से रोका

हाल ही में बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार को सुरक्षा कर्मियों ने राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने से रोका. इस पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा, वीडियो में कई नेता दिखे, कन्हैया कुमार भी हो सकते थे. लगता है आरजेडी नेतृत्व ने कहा होगा कि कन्हैया कुमार ट्रक पर न रहें.

लालू जी तय करते हैं वही कांग्रेस बिहार में करती : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की हाल पर सवाल उठाते हुए कहा, सीडब्ल्यूसी के मेंबर को आप नहीं चढ़ने दे रहे तो यह कांग्रेस की स्थिति को बताता है, उन्होंने आगे कहा, “कम से कम बिहार के नजरिए से कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. यह आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी है. जो लालू जी तय करते हैं, वही कांग्रेस बिहार में करती है.

यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button