धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों का संगम है बिहारः तेजस्वी

रैली को हरी झंडी दिखाते तेजस्वी यादव।
पटना(PATNA) में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री, सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ‘बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर’ को 5 देशरत्न मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संबोधन में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से कई पर्यटकीय स्थलों का संगम है। यहां भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोबिंद सिंह जी हुए। समुंद्र मंथन जिस पर्वत से हुआ, वह मंदार पर्वत यहीं है। ऐसे सभी पर्यटकीय स्थलों का प्रचार प्रसार और वहां सुविधाओं का निर्माण करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
15 कार सवार और 30 बाइक सवार कर रहे प्रतिभाग
कार रैली में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इनके अतिरिक्त 30 बाइक सवार भी शामिल हैं जो पटना शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सभ्यता द्वार से प्रारंभ होकर गया, बोधगया, गेहलौर घाटी-राजगीर होते हुए रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात तक जाएंगे।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें:खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक शख्स की मौत, चार ज़ख़्मी