Bihar: सीतामढ़ी में गोली मारकर लड़की की हत्या, घर में पसरा मातम

Share

सीतामढ़ी: शनिवार 30 सितंबर की देर रात, सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में एक अज्ञात व्यक्ति ने इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। अभी हत्या की वजह पता नहीं चली है लेकिन पुलिस कारणों की खोज में लगी है। घटना के बाद पुलिस ने लड़की के शव को सदर अस्पताल में भेजा।

लड़की के सर में लगी थी गोली

बताया जाता है कि छात्रा अपने कमरे में सो रही थी, बगल में उसके दो भाई भी सोए थे। खिड़की से किसी ने गोली चलाई और लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया। लड़की का नाम ज्योति कुमारी है, गोली उसके सिर में लगी थी। उसके पिता छेदीलाल साह ने बताया कि बेड पर उनका बड़ा पुत्र भी सोया था। पुत्र के कपड़े भी खून से भीग गए थे, उसकी नींद खुली तो उसने बहन को मृत पाया।  उसके चिल्लाने पर परिजन उठे और बाद में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु की।

पुलिस लगा रही है कारणों का पता

जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता फेरी लगाकर बर्तन बेचते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए कैलाशपुरी में किराए के मकान में पांच वर्षों से रह रहे हैं। बताया गया कि रात में टीवी पर सीरियल देखने के बाद सभी सदस्य सोने चले गए थे। लड़की के पिता का कहन है कि गोली की आवाज उन्हें नहीं सुनाई दी, जब उनके बड़े बेटे ने बताया तब पता चला। इधर, घटना की सूचना पर सदर डीएसपी राम कृष्णा मौके पर पहुंचे और तहकीकात की। उन्होंने मीडिया को बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एक से दो दिन के अंदर मामला साफ हो जाएगा। प्रेम प्रसंग में हत्या की बात से फिलहाल इनकार किया है। कहा कि तहकीकात के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रिपोर्टर- सरोज

ये भी पढ़े-Jharkhand: 36,000 करोड़ रुपये बैंकों में वापस, 7 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे 2000 के नोट