Advertisement

Jharkhand: 36,000 करोड़ रुपये बैंकों में वापस, 7 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे 2000 के नोट

Share
Advertisement

झारखंड में 2000 के 90% नोट बैंकों में लौट गए आए हैं।  दो हजार के नोट के 40 हजार करोड़ रुपये चलन में थे, जिसमें से 36,000 करोड़ रुपये बैंकों में वापस आ चुके हैं।

Advertisement

RBI का आंकड़ा

झारखंड में दो हजार के 90 प्रतिशत नोट वापस बैंकों में आ चुके हैं तो वहीं, 10 प्रतिशत नोट अभी भी उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय औसत में, RBI के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 96 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा किए गए हैं। यही कारण है कि इन नोटों की वापसी में राज्य राष्ट्रीय औसत से कम है। हालाँकि, बैंकों ने नोटों को जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। लोग अब इन्हें 7 अक्तूबर तक बैंक में जमा कर सकेंगे। झारखंड-बिहार में दो हजार रुपये के कुल 90 हजार करोड़ रुपये के नोट चलन में थे। इसमें झारखंड में 90 प्रतिशत और बिहार में 92 प्रतिशत नोट बैंकों में लौट गए हैं। झारखंड में अब सिर्फ चार हजार करोड़ रुपये के दो हजार के नोट बचे हैं।

7 अक्तूबर के बाद भी मान्यता प्राप्त मुद्रा रहेंगे 2000 के नोट

शनिवार 30 सितंबर को राजधानी रांची की विभिन्न बैंक शाखाओं में दो हजार के नोट की जमा-बदली के लिए लोग सुबह से पहुंच रहे थे। बैंक शाखाओं में इन नोटों की जमा-बदली कराने के लिए बुधवार और शुक्रवार को अचानक भीड़ बढ़ी। बैंक, एसबीआई, बीओआई, केनरा निजी बैंकों की शाखाओं में लोग आए। ज्ञात हो कि 7 अक्तूबर के बाद भी 2000 के नोट मान्यता प्राप्त मुद्रा बने रहेंगे। लेकिन लेनदेन के उद्देश्य से उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर से पहले, सिर्फ RBI के साथ ही नोट बदले जा सकेंगे। धारक को 30 सितंबर से पहले इसे बदलने की वजह आरबीआई को बतानी होगी।

ये भी पढ़े-Election: झारखंड में चुनाव की तैयारी शुरु, आदिवासी बहुल क्षेत्रों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *