Advertisement

Jamshedpur: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, कचरा मुक्त भारत अभियान.

Share
Advertisement

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, के तहत देश भर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत टाटानगर स्टेशन और आसपास की जगहों की भी सफाई की गई। रेलकर्मियों के अलावा जमशेदपुर लायंस क्लब, गायत्री क्लब, जेएसआर ऑन व्हिल्स और कई अन्य संस्थाओं और स्काउट गाइडों ने मौके पर उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभी को कार्यक्रम की शुरुआत में शपथ दिलाई गई, फिर स्टेशन परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान वहां पौधरोपण भी हुआ।

Advertisement

स्वच्छता के लिए हर दिन है समर्पित

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ डीईई (टीआरएस) विनोद कुमार ने कहा कि कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोगों को खुशी मिलती है और वातावरण स्वच्छ रहता है। स्वच्छता को कोई पखवाड़ा नहीं चाहिए। हर दिन सभी सफाई करें। यदि हर व्यक्ति इसमें योगदान देगा, तो इस अभियान की आवश्यकता नहीं होगी। लोगों को सफाई के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को समझना जरुरी है। स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश सिंह, सीई अंजनी राय, डिप्टी डायरेक्टर एके लिंका, ओमकार और सिनियर डीईई (टीआरएस) भी  वहां मौजूद थे।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वयं सेवा और जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के स्पष्ट उच्च क्रम को सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाना है। नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।

स्वच्छता को अपनाकर हम खुद को और खुद से जुड़े लोगों को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।  इसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छावनी बोर्ड, समुद्र तटों, पर्यटक स्थलों, चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों, घाटों, नालों और नालों आदि जैसे अधिक लोगों की संख्या वाले सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाना है।

रिपोर्टर- वरुन कुमार

ये भी पढ़े-Bihar: सीतामढ़ी में गोली मारकर लड़की की हत्या, घर में पसरा मातम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *