Bihar: तालाब में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

Share

बिहार में मुंगेर में एक तालाब में नहाने गए चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे शुक्रवार की शाम तालाब में नहाने गए थे। जहां नहाते वक्त चारों बच्चे तालाब में डूब गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को पता चला। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। चारों बच्चों की खोज स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुरू हुई। चारों बच्चों के शवों को बहुत मेहनत के बाद निकाला गया।

चारों बच्चों की एक साथ मौत

दरअसल, बिहार के मुंगेर में शुक्रवार की शाम को बच्चों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा गंगा घाट के किनारे बने एक तालाब में नहाने गये थे। जब बच्चे लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी। परिजन और वहां के स्थानिय लोग बच्चों की तलाश करते-करते तालाब के किनारे पहुंच गये। लोगों ने तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया। जब पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर वहां पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों को पहले तालाब से बाहर निकाला। तीनों बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ घंटो के बाद चौथे बच्चे का भी शव तालाब से बाहर निकाला गया।

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष डी के पांडे ने बताया कि चारों बच्चे एक ही गांव के रहने वाले थे। एक साथ खेलते हुए तालाब में नहाने गये थे और चारों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश कुमार, शिवम कुमार, अर्णव कुमार, दिलखुश के रूप में हुई है। चारों की उम्र करीब 10 से 13 साल के बीच की बताई जा रही है। वहीं , परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस में आर्मी जवान की फायरिंग, RPF दल ने किया गिरफ्तार