
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. इस सियासी मुकाबले में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें टिकी हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
पीएम मोदी बोले “याद रखें पहले मतदान फिर जलपान!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि आज राज्य में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. उन्होंने पहले चरण के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें. प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को विशेष बधाई देते हुए कहा- “याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!”
आज से लोकतंत्र का उत्सव शुरू
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आज से लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो रहा है. मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं. आज वह दिन है जब आप नेताओं की ‘धुलाई’ कर सकते हैं, क्योंकि ‘जंगलराज’ वालों को हर 5 साल में धुलाई की जरूरत होती है.”
मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी की अपील
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदान के दिन कहा कि उन्होंने भगवान के दर्शन किए हैं और अब जनता से अपील है कि वे घरों से निकलकर निर्भय होकर मतदान करें उन्होंने कहा “जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही सभी लोग शांतिपूर्वक वोट भी करें.”
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने पहले चरण के तहत मतदान किया.
हमें बिहार की जनता पर भरोसा है
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा कि विकास की रफ्तार जारी रहनी चाहिए और राज्य को सुशासन वाली व्यवस्थित सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता ही इस विकास की गति को और तेज करेगी. आरजेडी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन नबीन बोले- “उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है, लेकिन हमें है. बिहारी किसी के दबाव में नहीं आते.
राबड़ी देवी ने की वोट देने की अपील
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने जनता से अपील की कि महिलाएं, बच्चे और सभी लोग घरों से निकलकर मतदान करें. उन्होंने कहा- इस बार बदलाव तय है, जनता ही बदलाव लाएगी.
वैशाली के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. वैशाली के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं.
तेजस्वी यादव ने पटना में किया मतदान
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि “बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए.”
महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोच-समझकर मतदान करें. उन्होंने कहा- महागठबंधन को अपना समर्थन दें.”
यह भी पढ़ें : आजम खान ने बिहार चुनाव 2025 में प्रचार से बनाई दूरी, मतदाताओं से लोकतंत्र और एकता के लिए वोट करने की अपील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









