Biharक्राइम

Bihar Crime: नई बाइक के पार्ट्स निकालकर दूसरे बाइक में लगाने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक गैरेज में चोरी की बाइक को पलक झपकते हुए कटिंग कर खपाने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड़ में कार्रवाई की है। जहां से दस काटी हुई बाइकें बरामद की गई हैं। वहीं, पुलिस ने निशानदेही के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुरानी बाइक के पार्ट्स काटकर नई बाइक बनाने का काम

बता दें की एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक गैरेज वोली कबाड़ की दुकान में चोरी की बाइक को काटकर दूसरी बाइक में पाट्स लगाने की सूचना मिली। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने नगर थाने की पुलिस टीम को गठित कर छापेमारी की। दो युवा चोरी की बाइक के हिस्से के साथ गिरफ्तार किए गए। साथ ही पुलिस और भी कई स्थानों पर गिरफ्तार अपराधियों की निशान देही के आधार पर छापेमारी कर रही है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि आठ से दसवीं बाइक को काटकर उनके भागों को पेंट करके नई बाइक बनाकर बेंचा जा रहा था। इसमें चोरी की कुछ बाइक भी मिली हैं।

छापेमारी हो सकती है सक्सेसफुल

पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह में बहुत से लोग शामिल हैं और छापेमारी बहुत सफल हो सकती है। इससे पहले, नगर थाने की पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर में छापेमारी करके एक कबाड़ की दुकान से एक बाइक कटवा गिरोह को पकड़ लिया था। दो महीने पहले हुई घटना में पांच लोग गिरफ्तार किए गए थे, फिर शहर के बंजारी मोड़ के पास चोरी की बाइक को खपाने के लिए एक गोदाम बनाया गया था. इस घटना के बाद, शहर भर के कबाड़ दुकान और गैरेज संचालकों में हड़कंप मचा है।

ये भी पढ़ें- Delhi-HC: दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्राई को फोन टैपिंग डाटा देने का आदेश देने से किया इनकार…

Related Articles

Back to top button