
Bihar Business Connect: पटना में पांच दिसंबर को विकास भवन स्थित उद्योग विभाग के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ व् विभागीय अधिकारियों ने 13-14 दिसंबर-2023 को पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) की विस्तृत जानकारी दी। उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस आयोजन का एक प्रमुख मकसद, उद्यमियों को बिहार की विभिन्न औद्योगिक नीतियों से रू-ब-रू कराना है।
Bihar Business Connect: ‘कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाई लाजिस्टिक नीति’
बताया कि कारोबारियों और खास कर निर्यातकों की सुविधा को ध्यान में रख कर राज्य सरकार ने बिहार लॉजिस्टिक नीति 2023 बनाई है। पटना के पास बिहटा में एक इनलैंड कंटेनर डिपो शुरू करने की कोशिश चल रही है। राज्य सरकार चाहती है कि निजी क्षेत्र में कम से कम चार पांच और इनलैंड कंटेनर डिपो का निर्माण हो। लॉजिस्टिक पॉलिसी के तहत कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भी जोड़ने की तैयारी है।
Bihar Business Connect: ‘विकसित किया जा रहा बुनियादी ढांचा’
उन्होंने कहा, मौजूदा भंडारण इकाइयों और लॉजिस्टिक के बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है। टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022 एक महत्वपूर्ण पहल है। इस नीति से मुजफ्फरपुर में बैग कलस्टर शुरू हुआ। पटना जिले में भी औद्योगिक सिलाई मशीनों पर कपड़े का बैग बनाने वाली इकाइयां स्थापित हुईं हैं। राज्य में इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार बायोफ्यूएल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 एक नवीनतम कदम है। बिहार में अभी इथेनॉल के 8 इकाइयां चालू हैं। निकट भविष्य में सात और खुलने वाली हैं।
निवेश की पहचान के लिए एक बड़ा मंच
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023, राज्य में निवेश के अवसरों की पहचान के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। यहां उद्योग लगाना इसलिए भी आसान है क्यों कि आधारभूत संरचना सहज रूप से उपलब्ध है। यहां कुशल और अर्द्धकुशल श्रमिकों की एक बड़ी तादाद है।
‘सड़क घनत्व के मामले में बिहार देश में तीसरा राज्य’
उन्होंने कहा, बिहार में मौजूद आइआइटी, आइआइएम, एनआइटी और 38 इजीनियरिंग कॉलेजों से पासआउट युवाओं का एक मेधावी कार्यबल भी है जो उद्यमों को तकनीकी रूप से मजबूत करने में मदद कर रहा है। राज्य सरकार उद्मियों को बिजली सब्सिडी भी देती है। सड़क घनत्व के मामले में बिहार देश का तीसरा राज्य बन चुका है। रेलमार्ग और वायुमार्ग के विस्तार से यातायात की सुविधा अब और अधिक बढ़ गई है।
‘22 से अधिक देशों के प्रतिनिधि आमंत्रित’
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 दिसंबर-2023 को बिहटा के सिकंदरपुर में प्लग एंड प्ले शेड एवं ब्रिटानिया के फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट का उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया आयोजन को सफल बनाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका, ढाका (बांग्लादेश), दुबई (यूएई), ताइवान और जापान के निवेशकों को बिहार में निवेश तथा बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में 22 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बिहारः आरक्षण का दायरा बढ़ाने का निर्णय ऐतिहासिक- उमेश सिंह कुशवाहा