
बिग बॉस 16 आजकल का हिट रिएलिटी शो है । वीक डेज से ज्यादा इस शो का इंतजार लोगों को वीकेंड का वार में रहता है । क्योंकि वीकेंड का वार पर सलमान आते है । पूरे ह्फते का लेखा जोखा बताते है ।
वीकेंड का वार पर सलमान सभी की क्लास भी लगाते है । आम दिन पर ये शो रात को 10.30 बजे आता है लेकिन सलमान के वीकेंड का वार का टेलीकास्ट 9.30 बजे आता है । लेकिन अब बड़ी जानकारी सामने आई है ।
आपको बता दे कि सलमान अब घरवालों की क्लास एक अलग टाइम पर लगाएंगे । वीकेंड के वार के टाइम में बदलाव कर दिया गया है । अब वीकेंड का वार रात को 9 बजे से टीवी पर आएगा ।
यानी कि सलमान खान अब 9 बजे आकर ही घरवालों की नाक में दम करेंगे। सलमान खान अब हर वीकेंड पर रात 9 बजे कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। अब नए समय पर बिग बॉस के आने से दर्शकों को भी खूब मजा आनेवाला है ।
फिलहाल आज के एपिसोड में आपको नॉमिनेशन स्पेशल देखने के लिए मिलने वाला है ।