Bigg Boss 17: खानजादी ने बताया कौन हो सकता है सीजन का विनर, नाम जानकर फैंस हैरान

Share

Bigg Boss 17: बिग बॉस से खानजादी बाहर हो गई हैं। हाल ही में बजर टास्क हुआ जिसमें खानजादी बाहर हो जाती हैं। उनके जाने से फैंस हैरान हैं और इसी बीच खानजादी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह शो से बाहर होने के बाद बात कर रही हैं। खानजादी ने जहां अभिषेक कुमार के साथ अपने बॉन्ड पर खुलकर बोला। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनके हिसाब से कौन इस शो का विनर बन सकता है।

Bigg Boss 17: ये बनें विनर

खानजादी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मुनव्वर, अभिषेक, अंकिता इस गेम के विनर बनें क्योंकि ये तीनों शो को 100 प्रतिशत दे रहे हैं। फुल डेडिकेशन है इनमें शो को जीतने का तो इसलिए इनमें से ही कोई एक विनर बनना चाहिए।’

Bigg Boss 17: मुनव्वर से क्यों हुईं अलग

खानजादी से पूछा गया कि मुनव्वर के साथ आपका पहले अच्छा बॉन्ड था, लेकिन फिर आप उनसे दूर हो गईं तो क्या वजह थी। इस पर खानजादी ने कहा, ‘हमारा बॉन्ड खराब नहीं हुआ। बस हमने एक डिस्टेंस रखना शुरू हो गया वो भी मन्नारा की वजह से। मन्नारा अपने दोस्तों को लेकर पोजेसिव हैं। उन्होंने मुझे लेकर कहा कि मैं उन्हें कॉपी करती हूं। इनसेक्योर हूं उनको लेकर, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ऐसा होता तो सबको दिख जाता। तो उस चीज को दूर रखने के लिए ही मैंने मुनव्वर से ही दूर रहना शुरू कर दिया।’

अभिषेक के साथ रिश्ता फेक या सच

अभिषेक के साथ जो उनका घर में बॉन्ड था इस बारे में पूछने पर खानजादी ने कहा हमारे बीच जो भी था वो गेम के लिए नहीं था। हम साथ रहते थे तो अच्छा लगता था एक-दूसरे का साथ। लेकिन उससे ज्यादा मैंने सोचा नहीं है आगे का। फिलहाल जो था वहीं शो तक ही था। घर के बाहर उनको लेकर मेरा कोई प्लान नहीं है।

ये भी पढ़ें-Indian Police Force Teaser: धमाके, उड़ती गाड़ियां…एक्शन से भरपूर ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर रिलीज