
उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में लोगों के घर धंस रहे है । पिछले कई दिनों से हो रहे भू-धंसाव की वजह से लोग परेशान है । जोशीमठ के बिगड़ते हालातों पर अब सरकार अलर्ट हो गई है ।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद जोशीमठ पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच शनिवार को इंजीनियरों की टीम ने जोशीमठ में दरार वाले घरों का निरीक्षण किया।
जोशीमठ के 9 वॉर्डों में 4000 भवनों का आकलन किया गया। सीबीआरआई के मुख्य अभियंता डॉ. अजय चौरसिया ने बताया कि हम भवनों के विवरण का आकलन कर रहे हैं कि भवन का निर्माण कैसे किया गया, किस सामग्री का उपयोग किया गया, क्या यह निर्धारित मानदंडों के अनुसार था।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन घरों में दरारें आने की सूचना मिली है, उनके बाहर मीटर नापें। मूल्यांकन रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को प्रस्तुत की जाएगी ताकि वे उसके अनुसार एक प्रशासनिक योजना बना सकें ।
आपको बता दे शनिवार को सर्वे करने पहुंचे इंजीनियरों की टीम ने जर्जर हो चुकी इमारतों को चिन्हित कर उनकी दीवारों पर ‘UNUSABLE’ का पोस्टर लगा दिया । इंजीनियरों की टीम ने शनिवार दो दर्जन से अधिक इमारतों पर इस तरह के पोस्टर लगाए हैं ।