Assembly Elections 2023 Date: एमपी, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

सोमवार (9 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे, चुनाव आयोग पांच राज्यों की चुनाव की तारीखों को घोषित करेगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होंगे। दिल्ली के आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में चुनाव आयोग तारीखों को घोषित करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दें 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होंगे। इन चुनावों से पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल माना जाता है। इनमें से तीन राज्य हिंदी बेल्ट के अंतर्गत आते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इसमें शामिल हैं। दक्षिण भारत के तेलंगाना में भी चुनाव होने वाले हैं। पश्चिमोत्तर भारत में मिजोरम भी चुनाव में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह पूर्वी भारत में वोट देने वाले लोगों की पसंद को बताएगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा
मौजूदा स्थिति
पार्टी सीट
बीजेपी 127
कांग्रेस 96
बीएसपी 02
एसपी 01
अन्य 04
कुल सीट 230
राजस्थान विधानसभा चुनाव
2018 के नतीजे
पार्टी सीट
बीजेपी 73
कांग्रेस 100
बीएसपी 06
अन्य 21
कुल सीट 200
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
2018 के नतीजे
पार्टी सीट
बीजेपी 15
कांग्रेस 68
बीएसपी 02
अन्य 05
कुल सीट 90
मिजोरम विधानसभा चुनाव
पार्टी सीट
बीजेपी 01
कांग्रेस 04
MNF 27
अन्य 08
कुल सीट- 40
तेलंगाना विधानसभा चुनाव
2018 के नतीजे
पार्टी सीट
बीजेपी 01
कांग्रेस 19
टीआरएस 88
AIMIM 7
टीडीपी 02
अन्य 02
कुल सीट 119
ये भा पढें: Uttarakhand: 22वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा, 5945 एकत्रित अस्थि कलशों को मां गंगा में विसर्जित किया गया