
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब लोकसभा की तरह राज्यसभा में लंच के बाद सत्र का समय दोपहर के 2 बजे हो गया है। यानी राज्यसभा के लंच टाइम में बदलाव किया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा के समय की तरह ही उच्च सदन में भी लंच के बाद सत्र का समय दोपहर 2.30 बजे से बदलते हुए दोपहर के 2 बजे कर दिया गया है।
दरअसल राज्यसभा में हर शुक्रवार को लंच ब्रेक 1:00 से 2:30 बजे तक होता था। और यहां अतिरिक्त आधा घंटा नमाज के लिए दिया जाता था। जो अब से नहीं दिया जाएगा डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने सदन में कहा हम जानना चाहेंगे कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ? तो सभापति ने उनका जवाब देते हुए कहा कि “उन्होंने पिछले सत्र के दौरान ही समय बदल दिया था, क्योंकि लोकसभा में दोपहर का सत्र 2 बजे शुरू होता है।”
सभापति की इस बात से डीएमके के मुस्लिम सांसद एम मोहम्मद अब्दुल्ला ने नाखुशी जाहिर की। वह बोले कि हर शुक्रवार को मुस्लिम सदस्य नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं। लिहाजा, इस दिन सदन शुरू करने के लिए 2.30 बजे का समय तय है। सभापति ने अब्दुल्ला की बात सुनने के बाद उन्हें बैठने के लिए कहा। वह दोबारा बोले कि लोकसभा के साथ एकरूपता करने के लिए एक साल पहले ही सदन के समय में बदलाव कर दिया गया था। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News कौन बनेगा सीएम? 11 दिसंबर को होगा तय! बैठक के बाद खत्म होगा सस्पेंस