
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में राजस्थान की सियासत के जादूगर कहे जाने वाले प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी ही इंडि अलायंस पार्टनर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को राजस्थान में बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के बड़े मुस्लिम प्रत्याशी चेहरे पप्पू कुरैशी (Pappu Qureshi) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
कुरैशी को मनाने उनके घर पहुंचे सीएम गहलोत
खबरों की मानें तो पप्पू कुरैशी कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे थे। कुरैशी और क्षेत्रीय विधायक व मंत्री महेश जोशी के बीच अनबन मानी जा रही थी। जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़ कर ‘आप’ दामन थाम लिया। इसके बाद पप्पू कुरैशी को आम आदमी पार्टी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। लेकिन जयपुर में गुरुवार शाम गहलोत ने ‘आप’ उम्मीदवार के घर जाकर उन्हें मना लिया है। इस दौरान पप्पू कुरैशी ने सीएम गहलोत के सामने समाज की उपेक्षा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और अपनी कई मांगों को रखा। इस पर सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया तो कुरैशी की नाराजगी दूर हो गई।
कुरैशी ने ‘आप’ को दिया बड़ा झटका !
माना जा रहा था कि पप्पू कुरैशी हवामहल सीट पर आम आदमी पार्टी का एक बड़ा मुस्लिम चेहरा होने वाले थे। बता दें कि 2013 के विधान सभा चुनाव में कुरैशी निर्दलीय लड़े थे और करीब 16 हजार से ज्यादा वोट लेकर आए थे। यहां करीब 1लाख 7 हजार मुस्लिम वोटर और 1 लाख 40 हजार हिंदू वोटर हैं। ऐसे में पप्पू कुरैशी का वापस कांग्रेस में आना ‘आप’ के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जयपुर की हवा महल सीट पर कांग्रेस का ये बड़ा दांव एक बड़ा अल्पसंख्यक वोट बैंक अपनी ओर कर सकता है।