Bholaa: अजय देवगन ने फैन को दिया बोलती बंद करने वाला जवाब, जानें पूरा मामला

Share

अजय देवगन की फिल्म ‘Bholaa’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब रामनवमी के मौके पर ये फिल्म भी ऑडियंस तक पहुंच चुकी है। फिल्म में अजय देवगन के साथ ‘दृश्यम-2’ के बाद एक बार फिर तब्बू की जोड़ी देखने को मिल रही है। अपनी फिल्म के थिएटर में आने से पहले अजय देवगन ने दिल खोलकर अपने चाहने वालों से बात की।

अजय देवगन ने फैंस से बातचीत

अजय देवगन ने ‘भोला’ रिलीज से पहले अपने फैंस से ट्विटर पर बातचीत की। उन्होंने #AskBholaa का ट्विटर सेशन किया, जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे और एक्टर ने भी सभी फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। एक फैन ने अजय देवगन से गुजारिश करते हुए लिखा, ‘सर भोला की टिकट स्पांसर कर दो, मंथ एंड चल रहा है। फैन के सवाल को अजय देवगन ने अवॉयड नहीं किया, बल्कि मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरा भी’। इसी के साथ अजय देवगन ने इस पर मंकी वाला इमोजी भी पोस्ट किया।

क्या भोला बेस्ट है, सवाल पर अजय देवगन का जवाब

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर फैंस ने एक्टर से बड़े ही मजेदार सवाल किये। एक यूजर ने लिखा, सर प्लेन उड़ाने में ज्यादा मजा आता है, या लोगों को उड़ाने में? जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘लोगों को उड़ाने में’।

ये भी पढ़ें: Drishyam 2 , Bhola के बाद Ajay Devgan ला रहे है Singham Again, खुशी से झूमे फैंस