Drishyam 2 , Bhola के बाद Ajay Devgan ला रहे है Singham Again, खुशी से झूमे फैंस

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दृश्यम 2 को लेकर चर्चा में है । दृश्यम 2 फैंस को बेहद पसंद आ रही है । साथ ही ये फिल्म कमाई के मामले में भी बहुत अच्छा कर रह है । फिल्म की अपार सफलता के बाद ही एक्टर ने अपनी अगली फिल्म भोला का मेगा ऐलान कर दिया था। अब ये भी सुनने में आया है कि फिल्म स्टार अजय देवगन जल्दी ही अपनी सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म की तैयारी में लग गए हैं।
मूवी क्रिटिक तरन आदर्श ने भी इस बारे में अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी है । सिंघम अगेन जल्द ही देखने को मिलने वाली है ।
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म स्टार अजय देवगन ने अपनी फिल्म सिंघम के तीसरे पार्ट के लिए एक बार फिर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिला लिया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के तीसरे पार्ट का नाम सिंघम अगेन रखा गया है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो तीसरे पार्ट की शूटिंग अजय देवगन की फिल्म भोला की शूटिंग पूरे होते ही शुरू हो जाएगी। ऐसे में अजय देवगन और रोहित शेट्टी के फैंस इस खबर से खुशी से फूले नहीं समा रह है ।