मनोरंजन

Bhojpuri New Film Trailer: फिल्म ‘रण’ में काजल संग आनंद ने लगाया रोमांस का तड़का, देखिए ट्रेलर

भोजपुरी एक्टर आनंद ओझा, काजल राघवानी और अयाज खान स्टारर फिल्म ‘रण’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ट्रेलर ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज ‘रण’ के ट्रेलर को अब तक न सिर्फ 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं बल्कि इसने लाइक के मामले में दिग्गज अभिनेताओं के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेलर को लगभग 4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर वीडियो एक्शन, रोमांस के डबल डोज से भरा हुआ है।

एक्शन से भरपुर है फिल्म ‘रण’ ट्रेलर 

दमदार एक्शन और रोमांच से भरपूर ये धमाकेदार ट्रेलर साउथ स्टाइल की फिल्मों के फैंस को इसे बार-बार देखने पर मजबूर कर रहा है। फिल्म ‘रण’ में आपको एक मसाला फिल्म का टोटल वेरिएशन देखने को मिलने वाला है। साथ ही आनंद ओझा और काजल राघवानी (आनंद ओझा-काजल राघवानी फिल्म्स) की प्यारी केमेस्ट्री भी फिल्म में दर्शकों को आकर्षित कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद ओझा एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि ये कहानी किसी सीमा से है। ये कहानी अपने निजी बदला लेने की है, जिसमें अभिनेता अयाज खान एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं।

एक्शन, रोमांस के डबल डोज से भरपुर 

फिल्म ‘रण’ में संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा का है। जबकि कहानी, निर्देशन और एक्शन तीनों ही चंद्रपंत ने दिए हैं। इसके अलावा फिल्म में देव सिंह, मनोज टाइगर, सीपी भट्ट, अरुण कुमार मिश्रा भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर द्वारा कात्यायन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘रण’ का निर्माण किया गया था।

इस फिल्म में भरपूर एक्शन और काजल राघवानी संग रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसे दर्शकों से भी भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके ट्रेलर को देखकर आपको साउथ की एक्शन फिल्मों की याद आ जाएगी। मूवी के ट्रेलर को अब तक शानदार व्यूज भी मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button