
Bharti Singh Son Laksh: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। उन्होंने बेटे लक्ष्य के जन्म के तीन महीने बाद आखिरकार उसकी पहली झलक फैंस को भी दिखा दी है। दोनों ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया और ‘गोले’ की सूरत पूरी दुनिया को दिखाई। अब भारती ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की कुछ और फोटोज शेयर की हैं। दोनों अपने ‘लाल’ को प्यार से गले लगाहरए दिख रहे हैं।
अपने बेटे के जन्म के बाद भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh Son Laksh) ने बताया था कि बच्चे का नाम गोला है। दोनों बेटे को लेकर बातें कर रहे थे। लेकिन उनकी शक्ल नहीं दिखा रहे थे। इतना ही नहीं, भारती और उनके बेटे की फेक फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद भारती ने बेटे के असली नाम का खुलासा किया, जो कि लक्ष्य है। और अब उनका चेहरा भी फैंस को दिखा दिया है।
फैंस ने भर-भरकर लुटाया प्यार
भारती (Bharti Singh) ने अपने बेटे (Bharti Singh Son Laksh) की दो और फोटो शेयर की है। इसमें एक फोटो में हर्ष अपने बेटे लक्ष्य को हाथ में लिए उस पर अपना प्यार उड़ेल रहे हैं। दूसरी फोटो में भारती बेटे को सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं। भारती सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिये हमारे बेटे लक्ष्य से। गणपति बप्पा मोरिया।’