Rajasthan

Bhajan Lal Sharma: 19 मिनट का होगा नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आज मुख्यमंत्री शपथ ग्रहम समारोह है। भजनलाल शर्मा आज राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहम समारोह में पीएम मोदी समेत कई प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। अपने माता पिता का आर्शावाद लिया। भजनलाल के साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह महज 19 मिनट का रहेगा। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा, मैं खुश हूं, ‘भगवान की लीला है।

राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी का कहना है, जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया…मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। राज्य का विकास होना चाहिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “राजस्थान सरकार का आज गठन होने जा रहा है…नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास की नई इबारत लिखेंगे…विकास से जनता के लिए नए-नए आयाम गढ़े जाएंगे…मैं भजनलाल शर्मा को बधाई देता हूं।”

ये भी पढ़ें:Bharat NCAP: आज से शुरू होगी गाड़ियों की टेस्टिंग, पहले बैच में 3 दर्जन कारें शामिल

Related Articles

Back to top button