Other Statesराज्य

बेंगलुरु का ‘जेल रेस्टोरेंट’ क़ैदियों की तरह खिलाया जाता है खाना

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं जिसके बारे में लोग जानना और पढ़ना चाहते हैं। ऐसे में एक बेंगलुरू का ऐसा रेस्टोरेंट वायरल हो रहा है जिसे देखने लगेगा कि यह जेल है। लेकिन असल में यह जेल नहीं बल्कि एक रेस्टोरेंट है।

इसको जेल की तरह बनाया गया है। यहां तक कि इसमें खाना परोसने वाले वेटर भी पुलिस और कैदी की वर्दी में दिखाई देते हैं। यहां तक कि इसमें खाना परोसने वाले वेटर भी पुलिस और कैदी की वर्दी में दिखाई देते हैं।

https://twitter.com/hvgoenka/status/1644702178395963395?s=20

रेस्टोरेंट के अंदर दिख रहा है कि सलाखों के पीछे बैठकर लोग लजीज खाने का लुफ्त उठा रहे हैं. जबकि आर्डर लेने वाले और खाना परोसने वाले कैदियों की वर्दी में दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, यहां पर चाय परोसने वाले भी कुछ इसी तरह की वर्दी में दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: MP: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो बादाम, नहीं तो फूल

Related Articles

Back to top button