देश में अब नहाना-धोना हुआ महंगा, Bathroom में मौजूद सामानों के दाम बढ़े

Share

देश में अब खाने-पीने के सामानों के साथ नहाना-धोना भी महंगा होने जा रहा हैं।

Share

देश में  महंगाई ने मानो तो पता नहीं कितने सालों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ऐसे में हर एक सामान चार गुना मंहगा होता जा रहा है। इस बढ़ते महंगाई में तो सरकार ने भी अपने हाथों को पीछे कर लिया है। देश में महंगाई ने आम जनता का हाल बेहाल कर रखा है। एक तरफ सरकार ने खाने-पीने के सामान को तो महंगा कर लोगों के पेटों पर लात मार रही है, तो एक और महंगाई से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। देश में आपके किचन से शुरु हुई महंगाई ने अब आपके बाथरुम को भी अपने क्षेत्र में ले लिया हैं। बता दे देश में अब खाने-पीने के सामानों के साथ नहाना-धोना भी महंगा होने जा रहा हैं। देश की सबसे बड़ी उत्पादन कंपनी HUL (हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड) ने अपने उत्पादों का दाम 15 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ अब ये निश्चित है की आपके बाथरूम का बजट जल्द ही बिगड़ने वाला है। बता दें HUL (हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड) ने टूथपेस्ट, कैचअप समेत अन्य सामनों की कीमतें भी बढ़ाई हैं।

हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड ने उत्पादों की कीमते बढ़ाईं

देश की बड़ी कंपनी HUL (हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड) ने साबुन, शैंपू के साथ अन्य पर्सनल केयर उत्पादों की कीमतों में 6 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर डाला हैं। इस बढ़ोतरी के बाद से ये कहना गलत नहीं होगा की  आपके बाथरूम का बजट अब बिगड़ने वाला है। बता दे की कंपनी ने टूथपेस्ट, कैचअप समेत अन्य उत्पादों की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। सामने आई एक रिपोर्ट में पाया गया है की कंपनी ने अपने उत्पादों में से सभी प्रकार के मार्केट में मौजूद Shampoo के दामों में भी काफी इजाफा कर दिया हैं।

खाने-पीने के साथ बाथरुम की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी

HUL (हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड) ने केवल साबुन, Shampoo पर ही नहीं बल्कि कंपनी द्वारा निर्मित खाने पीने के उत्पादों की कीमतें बढ़ा डाली है। एक रिपोर्ट की माने तो बताया गया है की हॉर्लिक्स, कॉफी के साथ अन्य चीजों के दामों को भी 5 से 12 फीसदी तक बढ़ा दिया हैं।