बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

बप्पी लहरी का निधन
Share

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। बप्पी का निधन अस्पताल में ही हुआ। 69 वर्षीय बप्पी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है।

बता दें कि बीते दिनों ही संगीत की दुनिया का सबसे खूबसूरत सितारा और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर भारत रत्न लता मंगेश्कर का निधन हो गया था। अब बप्पी लहरी को लेकर आ रही यह खबर इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

हालांकि अभी तक बप्पी लहरी के निधन की वजह सामने नहीं आई है। बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बप्पी लहरी के निधन की जानकारी दी गई है। इस खबर को सुनते ही बप्पी लहरी के फैन्स को गहरा सदमा लगा है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ था? किस वजह से बप्पी लहरी का निधन अचानक हो गया?

बता दें कि बीते साल अप्रैल के महीने में बप्पी लहरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन के इलाज के बाद उनकी रिकवरी हो गई थी।