ऑटो

Bajaj Pulsar का नया मॉडल N160 जल्द भारतीय बाजारों में होगा लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स

भारतीय बाजारों में जल्द ही बजाज अपनी नई जनरेशन की पल्सर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कंपनी इस साल ही अपनी N160 को लॉन्च किया है। वही अब अगली मोटरसाइकिल जो वे लॉन्च करेंगे वह N150 है। हालांकि यह Pulsar की जनरेशन के लिए एक एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल होगी। वही इस बार पल्सर बिल्कुल नए डिजाइन में आएगी। बता दें नई पल्सर N150 काफी हद तक N160 और N250 जैसी दिखती है।

हालांकि, पल्सर N150 अन्य दो मॉडल की तुलना में ज्यादा सस्ती होगी। इस वजह से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि फ्रंट एलईडी हेडलैंप को हैलोजन हेडलैंप से बदल दिया जाएगा, लेकिन डिजाइन सिमिलर रहने की उम्मीद है।

क्या होंगे फीचर्स

बता दें Bajaj Pulsar N160 के इंजन का साइज छोटा करेगी। वही वर्तमान पल्सर 150 में मैक्सिमम 14 पीएस की पावर और 13.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है, जबकि N160 अधिकतम 16 पीएस की शक्ति और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है।

Related Articles

Back to top button