
झारखंड: सावन की दूसरी सोमवारी को बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों बाबा बासुकीनाथ धाम गुंज उठा है। आज सावन की दूसरी सोमवारी है संस्कार मंडप, क्यू, काम्प्लेक्स एवं रुटलाइन में देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम भी अलर्ट मोड में नजर आई। साथ ही प्रशासन ने उपायुक्त दुमका मेला क्षेत्र में भ्रमण कर पूरे विधि और व्यवस्था पर ध्यान दिया हुए है ।
सावन की दूसरी सोमवारी के महत्व के बारे में बताते हुए पुरोहित नवल ठाकुर बताते हैं कि ‘सावन के दूसरे सोमवार पर शिववास नक्षत्र का योग भी बन रहा है, जोकि रुद्राभिषेक के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार, 17 जुलाई को सूर्योदस्य से लेकर रात्रि तक शिववास रहेगा। इस साल 18 जुलाई से अधिकमास यानी मलमास का आरंभ हो जाएगा और फिर 16 अगस्त को मलमास समाप्त होगा। अच्छी बात यह है कि मलमास लगने से पूर्व ही सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई को समाप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़े: जमशेदपुर में बढ़ा सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ, बदहाल सड़कों से लोग हुए परेशान